This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

चोरी के शक में अधेड़ के साथ लोगों ने किया अमानवीय कृत्य, उसे मंडी में अर्धनंग कर घुमाया, दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाही

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

चोरी के शक में अधेड़ के साथ लोगों ने किया अमानवीय कृत्य, उसे मंडी में अर्धनंग कर घुमाया, दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाही
    (एल.एन भड़ेरिया)
  गुना। गुना शहर के अंदर नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में एक अधेड़ व्यक्ति को चोरी के साथ में लोगों ने पकड़ा और उसके साथ अमानवीय कृत्य कर उसके कपड़े उतारकर उसे अर्धनग्न कर मंडी परिसर में घुमाया। इतना ही नहीं उस व्यक्ति के माथे पर एक कागल यह लिखकर लगाया कि "मैं चोर हूं" किसानों की उपज चुराता हूं, यह घटना मीडिया में सुर्खियां बन गई। लेकिन जुम्मेदार अधिकारियों ने दोषी लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि इस अमानवीय कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करना चाहिए था? लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
गुना श्हर के नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में सोमवार को कुछ लोगो ने किसानों की उपज चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक अधेड़ व्यक्ति को अर्द्धनग्न कर किया और उसके माथे पर एक कागज भी बांधा, जिस पर लिखा - ‘मैं चोर हूं, किसानों की उपज चुराता हूं।’ इसके बाद उसे अर्धनग्न कर मंडी परिसर में घुमाया।
साप्ताहिक अवकाश के चलते दो दिन बाद सोमवार को मंडी खुली तो किसान उपज बेचने पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने दो लोगों को किसानों की ट्रालियों से अनाज चुराने की कोशिश करते देखा, लेकिन जैसे ही दोनों संदिग्ध को पकड़ना चाहा तो वे भागने लगे, एक व्यक्ति तो भाग गया पर अधेड़ लोगों के हत्थे चढ़ गया।
इसी दोरान कुछ लोग पहुंचे और अधेड़ को पकड़कर कपड़े उतारकर उसे अर्द्धनग्न कर दिया। इसके बाद उसे अर्धनग्न कर मंडी परिसर में घुमाया। घटना का वीडियो बनाकर प्रसारित भी किया गया। कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया है कि सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति को लोगों ने मंडी से अनाज चोरी के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन इसके बाद कोई शिकायतकर्ता थाने नहीं आया। अधेड़ नशे का आदी है। उसकी तबीयत भी खराब हो रही थी। ऐसे में उससे पूछताछ कर उसके नाम-पते नोट कर फिलहाल उसे छोड़ दिया है।
उल्लेखनीय की लोगों ने उस अधेड़ व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया और पुलिस ने उसका नाम पता पूछकर छोड़ दिया। जबकि इस घटना को घटित करने वाले सभी दोषियों ने कानून का उल्लंघन किया, अधेड़ के साथ अमानवीय कृत्य किया, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को मामला पंजीबद्ध करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यही कारण है कि लोगों के हौसले बुलंद है! और आए दिन समाचारों में व्यक्तियों के साथ किसी भी मामले को लेकर अमानवीय कृत्य करने की घटना सामने आ रही हैं।