This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बुर्का पहन साढू के घर से उड़ा दिए 16 लाख के जेवर और नकदीः साले के साथ वारदात को दिया अंजाम

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

छिंदवाड़ा। शहर के हुसैन नगर में एक अजीबोंगरीब चोरी की वारदात सामने आई है। अपने ही साढू भाई के सूने मकान में आरोपी ने बुर्का पहन कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लगभग सवा 14 लाख रुपए के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन की सघन जांच के बाद आरोपी को धर दबोचा।
हुसैन नगर निवासी शेख जमा पिता शेख जफर उम्र 45 साल 1 जून को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपनी ससुराल बड़कुही गया हुआ था। 2 जून को जब वापस लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था और मकान के अंदर रखे लगभग 14 लाख जिसमें 13 लाख के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नगद गायब थे। घटना की शिकायत शेख जमा ने तत्काल कोतवाली थाने पहुंचकर की। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक बुर्के वाला फरियादी के घर में घुसता हुआ दिखाई दिया। जिसकी तलाश पूरे शहर में सीसीटीवी के माध्यम से की गई तो आरोपी का चेहरा सामने आ गया। आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी का साढू भाई ही निकला, जिसने अपने साले की मदद से इस चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।

-----------------------------------
बाल सम्प्रेक्षण गृह से फिर भागे 5 बाल अपचारीः टॉयलेट की दीवार में छेद कर हुए फरार
ग्वालियर। शहर में एक बार फिर बाल सम्प्रेक्षण गृह से पांच बाल अपचारी फरार हो गए हैं। सिटी सेंटर गोविंदपुरी थाटीपुर थाना इलाके में बने बाल संप्रेषण गृह में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गंभीर अपराधों में लिप्त बाल अपचारी इसी तरह मौका पाकर में गेट की दीवार फांदकर फरार हो गए थे। जिसके बाद सम्प्रेक्षण गृह की दीवार और ऊंची कराई गई थी लेकिन एक बार फिर से उन्होंने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बाथरूम के वेंटीलेशन जाली को हटाकर फरार हो गए। घटना रात 3 से 4 बजे के बीच की है। उस वक्त वहां केयरटेकर मौजूद थे लेकिन उन्हें इस बात की भनक ही नहीं लग पाई। सुबह जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया।
भागे पांच अपचारियों में एक हत्या जैसे गंभीर अपराध में यहां बंद था। जबकि चार अपचारी के अपराध में यहां बाल संप्रेषण गृह में रखे गए थे। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गए हैं। अपचारियों के भागने की 6 माह में यह दूसरी बड़ी घटना है। पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी बाल संप्रेषण गृह में मौजूद केयरटेकर से भी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि सम्प्रेक्षण गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे को अपचारियों एक तरफ घुमा दिया था जिससे उनकी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस अपचारियों की तलाश में जुटी हुई है।
-----------------------------
जुए की फड़ पर SP की टीम का छापा: 25 लोग पकड़ाए, साढ़े 13 लाख कैश जब्त, थाना प्रभारी सस्पेंड
रतलाम। मध्य प्रदेश में पुलिस अवैध गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रतलाम जिले में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने जुए के अड्डे पर दबिश दी और 25 लोगों को जुआ खेलते हुए धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने पूर्व पार्षद दीपक माली भी शामिल हैं। इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया है।
एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डीडी नगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पीछे स्थित काटेज में धड़ल्ले से जुआ चल रहा है। जो कि गजेंद्र सोनी का है। सूचना पर एसपी ने एक टीम बनाई। टीम ने बताए गए जगह पर दबिश और जुआ खेलते हुए 25 लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और साढ़े 13 लाख से अधिक कैश जब्त किया है।
थाना क्षेत्र में बैखौफ चल रहे जुए के अड्डे के लिए एसपी ने थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया जिम्मेदार माना है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी के इस कार्रवाई के बाद अन्य थाना प्रभारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।