नरसिंहपुर। युवक की मौत के मामले को लेकर जहां बागेश्वर धाम के आयोजन पर ग्रहण लग चुका है, वही कलश यात्रा में महिलाओं के साथ हुई चेन स्नेचिंग ने इस आयोजन पर सवालियां निशान लगा दिए है। शुक्रवार को प्रख्यात कथावाचक पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नरसिंहपुर के नवलगांव हनुमंत कथा का आयोजन में कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ।
लेकिन कथा के पहले ही दिन आयोजन स्थल पर पहुंची महिलाएं चैन स्नेचरों का शिकार हो गई, इस दौरान भीड़ में शामिल झपटमार महिलाओं ने श्रद्धालु महिलाओं के गले में पड़े हुए मंगलसूत्र और सोने की चैन पर जमकर हाथ साफ किये।
हालत ये रही, कि समूचे कथा स्थल पर महिलाओं की चीख पुकार मच गई, हर तरफ महिलाएं अपने कीमती गहनों के गले से गायब होने पर चींखती चिल्लाती नजर आई, बावजूद इसके लगातार स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जाता रहा।
हालात ये हो गए थे, कि आयोजन के लिए नियुक्त किए गए सह थाना कोतवाली में ही तीस से अधिक महिलाओं ने कलश यात्रा में अपने जेवर चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही स्टेशनगंज थाने में भी स्नेचिंग के मामले सामने आए है।
बागेश्वर धाम पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर पुलिस द्वारा पूर्व से ही पर्याप्त इंतजाम किये गए थे, लेकिन ये इंतजाम महिलाओं की आई भारी भीड़ के आगे बौने साबित हो गए, वही महिलाओं के अनुसार आयोजन पूरी तरह से अव्यवस्थित रहा। महिलाओं का कहना था, कि मौके से पुलिस पूरी तरह से नदारद रही वहीं आयोजकों के द्वारा भी व्यवस्था बनाने के लिए कोई भी नहीं था।
महिलाओं ने अपने साथ हुई स्नेचिंग की घटना के बारे में विस्तार से बताया, कि कलश लेने के दौरान ही भीड़ में शामिल महिलाओं द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया है। सबसे पहले तो इनके द्वारा धक्का मुक्की की गई, जिसके चलते भीड़ में अव्यवस्था फैल गई, कई महिलाएं अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गई, जिसके चलते वह घायल हो गई, इसी स्थिति का फायदा चोरी करने वाली महिलाओं ने जमकर उठाया और उनके मंगलसूत्र सहित सोने की चैन व अन्य ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।
वहीं सीसीटीवी कैमरे के विषय में पूछने पर रजनी तिवारी ने बताया, कि आयोजन स्थल में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे, केवल दो मिनट के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाया गया, लेकिन जब कलश बांटे जा रहे थे, उस दौरान ड्रोन कैमरा नहीं दिखा, वे कहती है, कि अगर ड्रोन कैमरा होता तो निश्चित रूप से इस बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिलाएं कैमरें में कैद हो जाती।
स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह सोने के अलावा अन्य धातुओं से निर्मित जेवर पड़े देखे गए, जिन्हें स्नेचर महिलाओें द्वारा चुराया तो गया, लेकिन सोना न होने की तस्दीक के बाद उसे मैदान में ही फेंक दिया गया।
जिसके बाद यह आशंका व्यक्त की जा रही है, कि इस आयोजन की जहां श्रद्धालु तैयारियां कर रहे थे, वही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुनने आने वाली महिलाओं की भीड़ को ध्यान में रखकर महिलाओं के गिरोह ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली थी और योजनाबद्ध तरीके से धक्का मारकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, कि इस वारदात में पुरुषों ने भी महिलाओं का सहयोग किया होगा।
----------------------------------
चुल्लू भर पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, 30 फीट नीचे उतरकर पानी तक पहुंचने को मजबूर
सागर। मध्य प्रदेश आज एक विकसित राज्य है। लेकिन इस विकसित राज्य में आज भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां लोगों को चुल्लू भर पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। हम बात कर रहे हैं सागर-बुंदेलखंड इलाके की। जहां सरकारी महकमे की लापरवाही और बस्तियों में सामंती प्रवृत्ति के चलते आम ग्रामीणों का आज भी पीने के पानी के लिए संघर्ष जारी है। हाल अब ये हो गए हैं कि लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर पीने के पानी तक पहुंचना पड़ रहा है।
मामला नरयावली के पास इमलिया गांव के ऊपर मोहल्ला इलाके का है। जहां ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में उतरकर पानी भर रहे हैं। 750 की आबादी वाले इस गांव में सिर्फ एक सरकारी कुंआ है, और उसमें भी पानी नहीं है। गांव के लोग अजब सिंह आदवासी के निजी कुएं से पानी भरते हैं। बिना मुंडेर के इस कुएं से पानी भरने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण सीढ़ियों के सहारे महिलाएं व बच्चे बर्तन लेकर 30 फीट गहरे कुएं में उतरते हैं। फिर पानी भरकर भरे बर्तनों के साथ ऊपर चढ़ते हैं। इससे गिरने का डर बना रहता है। कोई और इंतजाम न होने के कारण कई सालों से पानी भरने के लिए इसी तरह का जोखिम उठा रहे हैं।
गांव में दो सरकारी हैंडपंप हैं, लेकिन उनमें पर्याप्त पानी नहीं है। नल-जल योजना के तहत करीब चार साल पहले पाइप लाइन बिछाई गई। लेकिन पानी की टंकी अब तक नहीं बनी। गांव के लोगों का कहना है कि एक बार भी नलों से पानी नहीं आया। बारिश में खेतों में पानी भर जाने से वे कुएं तक नहीं पहुंच पाते। इस कारण ग्रामीण बारिश का पानी बर्तनों में भरकर पीने के उपयोग में लेते हैं।
20 साल से है समस्या- ग्रामीण भगीरथ अहिरवार ने बताया कि गांव में एक निजी कुंआ है। जिससे सुबह 5 बजे पूरा गांव पानी भरता है। सरकारी कुआं दो साल पहले ही बना है लेकिन उसका पानी पीने लायक नहीं है। हर गर्मी में महिलाओं और बच्चों को कुएं में नीचे उतरकर जान जोखिम में डालकर पानी भरना पड़ता है। गांव में 15-20 साल से इसी तरह की समस्या है। गांव के ही निवासी पप्पू अहिरवार के अनुसार नल-जल योजना 4 साल से बंद है। सरकारी कुएं में पानी नहीं है। गांव में नल-जल योजना है लेकिन चालू नहीं है। चार-पांच साल पहले पाइप लाइन बिछाई गई, लेकिन अब तक एक बार भी पानी नहीं आया। पाइप लाइन बिछाने गांव के रोड खोद दिए और पानी भी नहीं मिला। बारिश में भी छप्पर से गिरने वाला पानी भरकर पीना पड़ता है। क्योंकि खेत की मिट्टी गीली हो जाने से रास्ता न होने के कारण कुएं तक नहीं पहुंच पाते।
------------------------------------
BJP के जनपद उपाध्यक्ष ने किया रेप, गर्भवती हुई तो अपनाने से किया इनकार,मामला दर्ज
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के निवास में बीजेपी नेता और जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। बीजाडांडी थाने में पीड़िता ने सूर्यवंशी पर शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक दुष्कर्म करने की शिकायत की है। पुलिस ने जांच में शिकायत को सही पाया, जिसके बाद पुलिस ने घनश्याम सूर्यवंशी के विरुद्ध धारा 376, 376/2n और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया है कि घनश्याम सूर्यवंशी से उसकी जान-पहचान थी।पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने पहले नौकरी दिलाने की पेशकश की थी। दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात होती रही। आरोपी घनश्याम सूर्यवंशी ने पीड़िता को शादी करने का प्रस्ताव भी दिया। जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकात और बातचीत बहुत ज्यादा बढ़ गई।
पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि मार्च 2022 को आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा। उस दिन पीड़िता की मां घर में नहीं थी। इस दौरान आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा कर चला गया। आरोपी ने शादी का वादा किया था, इसलिए पीड़िता ने मां को यह बात नहीं बताई थी। उसके बाद लगातार दो साल से शादी का झांसा देकर आरोपी शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिससे वह 8 माह की गर्भवती हो गई। जब महिला ने शादी करने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी और अब शादी से इंकार कर रहा है। जिसके बाद महिला ने पुलिस में मामले की शिकायत की।
मामले में एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि पीड़िता ने घनश्याम सूर्यवंशी पर दुराचार करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि घनश्याम सूर्यवंशी पर पूर्व से ही बीजाडांडी और बरेला थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।