This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गुना में पानी के लिए हाहाकार... 15 साल के शासन में भाजपा भरपूर पानी भी नहीं दे सकी लोगों को पढ़ें, नगर पालिका अध्यक्ष सविता का बेतुका जवाब...

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना में पानी के लिए हाहाकार... 15 साल के शासन में भाजपा भरपूर पानी भी नहीं दे सकी लोगों को
पढ़ें, नगर पालिका अध्यक्ष सविता का बेतुका जवाब...
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के कई वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग एक-एक बूंद पानी के लिए सुबह से शाम तक जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं। इस पानी की भीषण समस्या को 15 साल के शासनकाल में भी भाजपा के नेता /विधायक /मंत्री के द्वारा स्थाई समाधान नहीं किया गया। लोगों को हंसी तो तब आई जब 400 पार का नारा और अबकी बार मोदी सरकार का दम भरने वाले भी छुटभैया नेता भी सुबह से खाली बाल्टी लेकर पानी की तलाश में निकलते हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के इस गंभीर मसले पर कांग्रेस सहित दूसरी विपक्षी पार्टियों का रुख भी लोगों के प्रति नहीं है। या यूं कहें कि इस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सहित तमाम विपक्ष में बैठे नेता मौन धारण किए हुए हैं। लोगों के द्वारा जब नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता को पानी के संबंध में बताया गया तो उनका इस मामले में बेतुका जवाब सुनने को मिला कि लाइट नहीं है तो पानी कहां से दें? जबकि हकीकत यह है की लाइट की समस्या नहीं है, समस्या पानी की है। जिसे नगर पालिका पूरा नहीं कर पा रही हैं । पानी का मामला कलेक्टर के संज्ञान में, लेकिन समस्या बरकरार बनी हुई है।

नगर पालिका अध्यक्ष सविता का बेतुका जवाब...
गुना नगर की भाजपा शासित नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता का पानी की समस्या पर लोगों को बेतुका जवाब सुनने को मिला उन्होंने कहा कि लाइट नहीं है तो पानी कहां से दें? जबकि हकीकत यह है कि लाइट की कोई समस्या नहीं है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हमारे पार्षद का हमें फोन नहीं आया कि पानी की समस्या है। चार दिन पहले तक यही भाजपा के नेता नगर पालिका अध्यक्ष और तमाम लोग भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आए थे। और तमाम विकास की बात कर रहे थे। लेकिन इस भीषण पानी की समस्या पर अब भाजपा के नेताओं की बोलती बंद है।

भाजपा के पार्षद भी नाराज....
वार्ड 11 में बूंद बूंद पानी को तरसते लोग... गुना शहर के वार्ड नंबर 11 जोकि भाजपा के पार्षद बृजेश राठौर का वार्ड है। इस वार्ड में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस वार्ड में पहले पानी की सप्लाई सुबह 7:00 बजे होती थी वह आज रविवार को 09:15 मिनिट पर हुई हैं। वह भी आधे घंटा।
पानी की समस्या वार्ड क्रमांक के 11 के आसपास के वार्डों में भी बनी हुई है भाजपा के वार्ड पार्षद पति लालाराम लोधा ने भी पानी की समस्या पर अपनी बात रख नाराजगी जाहिर की। वहीं पार्षद बृजेश राठौर का कहना है कि इस मुद्दे पर सभी अधिकारी और नेताओं को बता चुके हैं सब गुमराह करते हैं पानी शहर में नहीं है इस कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।

जल प्रकोष्ठ के अधिकारी बोलते हैं झूठ...
जल प्रकोष्ठ के जिम्मेदार अधिकारी संचित ढिमरी भी पानी की समस्या पर झूठ बोलते नजर आते हैं, कि पानी 15 मिनट में आ रहा है। जबकि हकीकत में पानी 2 घंटे बाद आया। टैंकर मांगने पर भी इन अधिकारी के द्वारा टैंकर नहीं भेजे जाते। जवाब मिलता है 15 मिनट में नल आ रहे हैं, जबकि वार्ड के लोग आज रविवार को 2 घंटे तक पानी के लिए तरसते रहे। पानी की समस्या निरंतर इस वार्ड में बनी हुई है जिसे नगर पालिका की लोग पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

मामला कलेक्टर के संज्ञान में, लेकिन समस्या बरकरार...
एक जागरूक नागरिक ने जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह के संज्ञान में वार्ड क्रमांक 11 में पानी की समस्या के संबंध में जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने बोला कि मैं छुट्टी पर हूं। बूढ़े बालाजी पानी की टंकी भरने वाले जिम्मेदार लोगों का कहना है कि पानी की टंकी कम भरी है। हम सप्लाई कहां से दें। पानी आएगा तब सप्लाई चालू करेंगे। वहीं दूसरी और जल प्रकोष्ठ के अधिकारी का कहना है पानी पर्याप्त है कोई समस्या नहीं है। अब हकीकत क्या है यह तो संबंधित ही जाने? इस मुद्दे की जिला कलेक्टर जांच कराये और समस्या के लिए जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई करें। लेकिन ऐसा लगता नहीं है, क्योंकि शायद पानी की समस्या की हकीकत से जिला कलेक्टर भी रूबरू है। इस कारण आम जनता की समस्या पर जिला कलेक्टर भी ध्यान नहीं दे रहे है।

पानी की समस्या पर विपक्ष का मौन व्रत...
गुना के कई वार्डों में अपनी समस्या के लिए जाकर मचा हुआ है वार्ड 11 में स्थित जहां विकराल रूप धारण कर चुकी है नहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित विपक्षी नेता भी इस समस्या पर मौन धारण किए हुए हैं।