गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी प्रवीण सोनी पिता श्रवण कुमार सोनी उम्र 29 साल निवासी अप्पेक्स बैंक कालोनी पीएनटी चौराह भोपाल हाल निवास वन्दना स्कूल के पीछे गुना ने रिपोर्ट किया कि मैं इन्डेश टावर कम्पनी में फील्ड इंजीनियर का काम करता हूँ हमारी कम्पनी का गावरी में काम चल रहा है कम्पनी में जियो की मशीने ENODEB,RDU, रिमोट रेडियों हेड पाँच नग, RRH, राउटर, तीन अन्टीना, एक जीपीएस, मशीन की केवले, SFP आदि सामान गावरी गांव में राजेन्द्र शर्मा के खेत में ऱखा था जिसे दिनांक 24.01.24 को देखा था फिर हमने अपने सामान को दिनांक 10.04.24 को देखा तो वह सामान वहाँ पर नहीं मिला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
---------------------------
12 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। प्रबंधक, शहर विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33 केव्ही एआईआर, सब-स्टेशन पर पोस्टे मेन्टीनेंस कार्य हेतु दिनांक
12 मई 2024 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक चिंताहरण, आकाशवाणी केन्द्र, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, विंध्यांचल कालोनी, बलवंत नगर,
विकास नगर, शुक्ला कालोनी, खेड़ापति कालोनी, एवन कालोनी, गुप्ता कालोनी, महावीरपुरा, मारूति शोरूम के सामने, स्टार हॉस्पिटल, सारा होटल आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। उक्त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।
---------------------------------
आपसी राजीनामे से निराकृत हुये 904 मामले
गुना। उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा 11 मई शनिवार को जिला गुना एवं सिविल न्यायालय चांचौडा/राघौगढ़/आरोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 28 खंडपीठों ने 904 मामलों का राजीनामे में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराया जाकर 4 करोड़ 97 लाख 15 हजार 883/- की राशि के अवार्ड पारित किये तथा 1529 व्यक्तियों को लाभांवित कराया। निराकृत किये गये मामलों में न्यायालयों में लंबित 385 मामलों में 4 करोड़ 10 लाख 20 हजार 723/-की राशि के अवॉर्ड पारित हुये तथा बैंक, नगरपालिका, विद्युत व बी.एस.एन.एल. के 519 पूर्ववाद प्रकरणों में 86 लाख 95 हजार 160/- की राशि लोक अदालत के माध्यम से वसूल की गयी।
इससे पूर्व नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10ः30 बजे ए.डी.आर सेंटर गुना के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर श्री राजपूत द्वारा व्यक्त किया गया कि नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण आपसी समझौते व राजीनामा से होने के कारण पक्षकारों में प्रेम व सौहार्द्र बना रहता है तथा लोक अदालत में मामले के निराकरण से किसी भी पक्ष की हार न होकर दोनों पक्षों की जीत होती है जिससे एक अच्छा वातावरण बना रहता है।
-------------------------------------
जिला न्यायालय गुना में आयोजित किया रक्तदान शिविर
गुना। ए0डी0आर0 भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर, गुना में शनिवार को महा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के शुभारंभ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह राजपूत एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शरद भामकर द्वारा स्वयं रक्तदान कर, समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अभिभाषकगण को प्रेरित करते हुये कहा कि रक्तदान करने से हृदय संबंधी बीमारियों एवं ब्रेनस्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है एवं नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा भी नियंत्रित हो जाती है इसके साथ ही जो रक्तदान किया जाता है वह 48 घंटे में पुनः शरीर में निर्मित हो जाता है।
आपका रक्त दान किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। इसलिये सभी नागरिकों को रक्तदान करने के लिये आगे आना चाहिये। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 41 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शरद भामकर, जिला न्यायाधीश/सचिव रवीन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत, जिला न्यायाधीश राघवेन्द्र भारद्वाज, डॉं. आरिफ खान पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह कनेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेन्द्र सिंह तोमर, सहित अभिभाषकगण एवं जिला न्यायालय तथा विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के कर्मचारीगण एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया।