गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ । प्रशासन ने मतदान केंद्र में मीडिया सहित लोगो के मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा रखी थी । इसके बावजूद कुछ लोग अंदर मोबाइल ले जा रहे थे । और वोट डालते हुए EVM मशीन का बटन दबाते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।
इसी प्रकार का मामला गुना के व्हाट्सएप ग्रुपों पर देखने को मिला जिसमें मतदान केंद्र के अंदर एक व्यक्ति के द्वारा वोट डालते की वीडियो बनाई गई और उसे गुना के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दी गई। यह वीडियो 22 सेकंड की है जिसमें व्यक्ति मतदान करते समय मशीन का बटन दबा रहा है और उसके बाद बीपीटी मशीन का भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया व्हाट्सएप गुरुप पर डाल दिया गया। जबकि जिला प्रशासन के द्वारा सभी लोगों के मोबाइल मतदान केंद्र के अंदर ले जाने पर पाबंदी लगा रखी थी। बाबजूद इसके एक पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने की वीडियो बनाकर वायरल की गई।
---------------------------------
मतदान करने कुण्डलपुर से गुना लौटा छतरपुरिया परिवार
गुना। गुना के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. फूलचंद जैन छतरपुरिया के सुपुत्र अनिल -श्रीमती सारिका एवं सुपौत्री कु. समीक्षा जैन विगत 3 माह से कुण्डलपुर में पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के संघ में मुनिराजों की वैय्यावृत्ति हेतु चौका लगा रहे थे।
अनिल के सुपुत्र अनुज जैन छतरपुरिया ने बताया कि परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य भगवन गुरुदेव १०८ श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य प.पू. मुनिश्री १०८ सौम्यसागरजी महाराज ससंघ छह मुनिराजों का लगभग 550 किलोमीटर का विहार 50 दिनों में कराकर 30 मार्च को कुण्डलपुर पहुंचे थे और तभी से कुण्डलपुर में विराजमान मुनि- आर्यिकाओं की निरंतर वैय्यावृत्ति एवं आहारचर्या हेतु चौका लगा रहे थे।
कुण्डलपुर में विराजमान पूज्य मुनिश्री १०८ प्रसादसागर जी महाराज ने उन्हें मतदान का महत्व समझाते हुए प्रेरित किया और उनकी प्रेरणा एवं आशीर्वाद से पूरे तीन माह बाद छतरपुरिया परिवार ने गुना लौटकर राष्ट्रहित में मतदान किया।
---------------------------
अरोरा परिवार की तीन पीढियों ने एक साथ किया मतदान....
मतदान दिवस के दिन सभी वर्ग के लोगों द्वारा उत्साह के साथ मतदान किया गया। जिनमें मतदान केंद्र 136 कार्यालय सहायक संचालक कृषि
(गन्ना) अरोरा परिवार की तीन पीढ़ियों ने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया। 85 वषीर्य डॉ. के. पी. अरोरा, श्रीमति इंदिरा अरोरा उम्र 84 वर्ष, डॉ. सुदीप अरोरा 54
वर्ष, श्रीमति तरुणा अरोरा 53 वर्ष, डॉ. नेहा अरोरा 26 वर्ष, श्रीमति रचना गुप्ता 56 वर्ष, श्री ओमप्रकाश शर्मा उम्र 76 वर्ष एवं श्रीमती चंद्रा देवी शर्मा उम्र 73 वर्ष ने मतदान केंद्र 19- अंबेडकर हाल गुना में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
--------------------------------
भाई दूल्हा एवं बहन दुल्हन ने किया मतदान.............
गुना लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 07 मई 2024 को मतदान हुआ। इस दौरान ग्राम देहरी के भाई संजू बंजारा दूल्हा बने हैं एवं बहन मालती बंजारा
दुल्हन बनी हैं। संयोग से दोनों की शादी एक साथ, एक ही दिन में दिनांक 09 मई 2024 को हो रही है। आज विधानसभा राघौगढ़ के अंतर्गत मतदान केन्द्र
25- शा.प्रा.शा. देहरी भवन में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
------------------------------
सड़क को लेकर किया था मतदान का बहिष्कार....
गुना के रमगढ़ा के लोगों ने मतदान का बहिष्कार दिया था। जिसके बाद कलेक्टर गांव पहुंचे और समझाइश दी। वहीं आश्वासन के बाद ग्रामवासी मतदान करने से लिए तैयार हो गए है।
दरअसल, गुना विधानसभा के रमगढ़ा (मतदान केंद्र नंबर 167) के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधा नहीं होने की वजह से मतदान का बहिष्कार किया था। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया समझाइश देने पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से दो टूक में कहा कि सड़क, पुलिया नहीं तो वोट नहीं।
जिसके बाद गुना कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने गांव वालों से मतदान की अपील की। प्रशासनिक अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और मतदान करने के लिए समहत हो गए। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में (गांव) में कुल 452 मतदाता है।