गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 04-गुना एवं 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में 07 मई 2024 को मतदान होगा। जिसमें कुल 1099 मतदान केन्द्रों पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना में विधानसभा निर्वाचन खण्ड 28-बमोरी में मतदान केन्द्रों की संख्या 277 तथा 29-गुना (अ.जा.) में मतदान केंद्रों की संख्या 268 एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ में विधानसभा निर्वाचन खण्ड 30-चांचौड़ा में मतदान केन्द्रों की संख्या 282 तथा 31-राघौगढ़ में मतदान केन्द्रों की संख्या 272 है। इस प्रकार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना एवं 20-राजगढ़ में कुल 1099 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिले में 80 महिला बूथ, 10 पीडब्लयूडी बूथ एवं 215 मिक्स बूथ स्थापित किये गये हैं। इसी प्रकार पार्टनर विभाग, स्थानीय निकायों एवं बैकर्स के सहयोग से 154 सर्व-सुविधायुक्त आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
जिले में शांतिपूर्णं एवं निष्पक्ष मतदान कराने के उद्देश्य से रिजर्व सहित कुल 118 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो मतदान दलों के सतत संपर्क में रहेंगे और मतदान दलों के सहयोग, समन्वय करेंगे एवं रिर्पोटिंग का कार्य करेंगे। इसी प्रकार शांतिपूर्णं, निष्पक्ष मतदान कराने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था नियंत्रण के लिए 18 राजस्व अधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। इस दौरान मतदान प्रक्रिया के संचालन में या ईव्हीएम के संचालन में किसी प्रकार का एरर आता है तो उसके समाधान के लिए सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर्स भी नियुक्त किया गया है।
गुना जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कुल मतदाता 9 लाख 44 हजार 959 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 89 हजार 346 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 55 हजार 380 तथा थर्ड जेण्डर 16 शामिल है। इनमें सबसे अधिक मतदाता विधानसभा चांचौड़ा में 2 लाख 39 हजार 450 तथा सबसे कम मतदाता विधानसभा बमोरी में 2 लाख 27 हजार 959 हैं।
जिनमें विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 17 हजार 294 तथा महिला मतदाता 1 लाख 10 हजार 639, थर्ड जेण्डर 0 एवं सर्विस वोटर 26 सहित कुल मतदाता 2 लाख 27 हजार 959, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 22 हजार 826, महिला मतदाता 1 लाख 15 हजार 852, थर्ड जेण्डर 09 एवं सर्विस वोटर 118 सहित कुल मतदाता 2 लाख 38 हजार 805, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 25 हजार 037, महिला मतदाता 1 लाख 14 हजार 367, थर्ड जेण्डर 04, सर्विस वोटर 42 सहित कुल मतदाता 2 लाख 39 हजार 450 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 24 हजार 189, महिला मतदाता 1 लाख 14 हजार 522, थर्ड जेण्डर 03, सर्विस वोटर 31 सहित कुल मतदाता 2 लाख 38 हजार 745 मतदाता हैं।
जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता कुल 10,256 हैं, जिसमें 28-बमोरी में 2610, 29-गुना में 2101, 30-चांचौड़ा में 3006 एवं 31-राघौगढ़ में 2539 मतदाता हैं। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाता कुल 8247 हैं, जिसमें 28-बमोरी में 2113, 29-गुना में 1505, 30-चांचौड़ा में 2816 एवं 31-राघौगढ़ में 1813 मतदाता हैं।