नई दिल्ली। केरल के एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व ABVP नेता प्रिंटू महादेव के विवादित बयान ने देश की सियासत गरमा दी है। महादेव ने कहा था कि, “राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी।” इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि, यदि इस मामले पर सख्त कदम नहीं उठाए जाते, तो इसे विपक्ष के नेता के खिलाफ हिंसा को वैध ठहराने की कोशिश माना जाएगा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि, यह महज जुबान फिसलने या लापरवाह टिप्पणी का मामला नहीं है, बल्कि विपक्ष के नेता को असुरक्षित बनाने का एक सोचा-समझा प्रयास है।
उन्होंने लिखा- “यह जानबूझकर फैलाए गए नफरत के जहरीले माहौल का असर है। अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि बताएं आपकी पार्टी और सरकार किस विचारधारा के पक्ष में हैं।”
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि, अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने और वैध बनाने की साजिश समझा जाएगा।
कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के वरिष्ठ सदस्य रमेश चेन्नीथला ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता ने खुले तौर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता को मौत की धमकी दी है। इसके बावजूद केरल पुलिस उनके खिलाफ केस दर्ज करने में हिचक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की यह चुप्पी बीजेपी और CPI(M) के बीच मिलीभगत को दिखाती है।
इस बीच राहुल गांधी भारत में नहीं हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया कि राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण अमेरिकी देशों के दौरे पर हैं, जहां वे राजनीतिक नेताओं, छात्रों और कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। हालांकि यात्रा की अवधि और देशों के नाम का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।
राहुल गांधी को फिलहाल Z+ सिक्योरिटी कवर मिला हुआ है। केंद्र सरकार ने 2019 में गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस ले ली थी, जिसके बाद से CRPF उनकी सुरक्षा संभाल रही है।
CRPF ने हाल ही में राहुल गांधी के सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने पर चिंता जताई थी। एजेंसी ने बताया कि पिछले 9 महीनों में राहुल गांधी 6 बार विदेश यात्रा पर गए और इनमें से किसी की भी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को पहले से नहीं दी गई। CRPF का कहना है कि इस तरह की चूक उनकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
प्रिंटू महादेव ABVP के पूर्व राज्य अध्यक्ष रहे हैं और फिलहाल बीजेपी के प्रवक्ता के तौर पर सक्रिय हैं। डिबेट के दौरान लद्दाख हिंसा पर चर्चा हो रही थी, तभी उन्होंने राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बयान सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है और इस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
------------------------------
बरेली हिंसा : तौकीर रजा के घर से मिला पेट्रोल बम और हथियार, FIR में सनसनीखेज खुलासे
उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर (शुक्रवार) को हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस FIR में बताया गया है कि यह हिंसा पहले से रची गई साजिश थी और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान इसके मुख्य आरोपी हैं।
जुमे की नमाज के बाद आला हजरत दरगाह और तौकीर रजा के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। प्रदर्शनकारियों ने ‘आई लव मुहम्मद’ के पोस्टर लिए मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। भीड़ ने उग्र नारे लगाए और तौकीर रजा के कथित बयान का हवाला देते हुए कहा कि आज शहर का माहौल बिगाड़ना है, चाहे पुलिसवालों की हत्या ही क्यों न करनी पड़े। इसके बाद भीड़ ने बाजारों में दुकाने बंद करा दीं और जगह-जगह पथराव किया।
पुलिस FIR के अनुसार, हिंसा की योजना पहले से बनाई गई थी। प्रदर्शन में अपराधियों को बुलाया गया था। भीड़ ने पुलिस पर गोलीबारी, पेट्रोल बम और धारदार हथियारों से हमला किया।
कई पुलिसकर्मी झुलस गए
वर्दी के बैज नोचे गए
डंडे और हथियार छीन लिए गए
10 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए
मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद
हिंसा के बाद जब पुलिस ने इलाके में तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और पेट्रोल बम बरामद किए। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने इस घटना को पश्चिमी यूपी की शांति बिगाड़ने और सरकार की विकास योजनाओं को बाधित करने की सोची-समझी साजिश बताया।
पुलिस ने तौकीर रजा समेत 8 लोगों को जेल भेज दिया है। अब और गिरफ्तारियां भी होंगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि भीड़ में ज्यादातर लोग शांत थे, लेकिन उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ा। प्रशासन ने तौकीर रजा और उनके करीबियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके करीबी नफीस की मार्केट को नगर निगम ने सील करने का नोटिस दिया है।
------------------------------
2026 में सबकुछ हो जाएगा खत्म, इंसान बन जाएंगे नौकर; बाबा वेंगा ने की एक और डराने वाली भविष्यवाणी
दुनिया में कई नाम ऐसे हैं जिनकी भविष्यवाणियों और शक्तियों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. ऐसा ही एक नाम है बाबा वेंगा का. जिनकी भविष्यवाणी अक्सर लोगों को सकते में डाल देती है. इस समय पूरी दुनिया जिस तरह से युद्ध का माहौल दिखाई दे रहा है उसे देखते हुए हर इंसान ये जानना चाहता है कि आखिर इसका अंत कैसे और कब होगा. दुनिया में इस समय चल रही घटनाओं के बारे सटीक जानकारी तो नहीं दी जा सकती है लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो भविष्य को देखने का दावा करते हैं और लोगों को आश्चर्य तब होता है जब उनकी भविष्यवाणी सही साबित होने लगती है. बाबा वेंगा भी इसी लिस्ट में आते हैं क्योंकि कई बार हमने देखा कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच निकली और इसके बाद लोगों का उनके प्रति विश्वास और ज्यादा बढ़ गया.
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर ये बात कही थी कि साल 2025 अशांति का साल है इसमें बहुत सारे युद्ध होंगे. उन्होंने यूरोप में जंग, भूकंप और बाढ़ पर अधिक जोर दिया था, जो लगभग सच साबित हो रही है. वहीं अब बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी चर्चा का विषय बन चुकी है. बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर भी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि 2026 में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा. उनके मुताबिक दुनिया की वैश्विक ताकतें आपस में भिड़ेंगी और दुनिया में तनाव और अधिक बढ़ेगा. उन्होंने कहा था कि चीन के ताइवान पर कब्जे की कोशिश और रूस-अमेरिका के बीच टकराव भी होता, जो अभी तक नहीं हुआ है. साल 2026 में वैश्विक ताकतें आपस में भिड़ेंगी और ये महाविनाश होगा.
बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि साल 2026 तक हमारी जिदंगी के मालिक हम नहीं होंगे बल्कि हम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का राज होगा. दुनिया भर में लोगों की जिदंगी तकनीक के प्रभाव के कारण बदल जाएगी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हमारी जिदंगी पर पूरा कब्जा हो जाएगा. अभी तो हम इसे आदेश दे रहें हैं लेकिन आगे चलकर ये हमें आदेश देना शुरू करेगा.
बाबा वेंगा ने साल 2027 को लेकर भी एक अहम भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि साल 2027 तक एक नई बीमारी या बायोलॉजिकल एक्पेरिमेंट प्रयोग सामने आएगा जिसके कारण इंसान खुद को सुपरह्यूमन के जैसा महसूस करेंगे. 2027 में पूरी दुनिया में रासायनिक और जैविक युद्ध भी हो सकते हैं.
बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. उनका जन्म 31 जनवरी 1911 में बुल्गारिया में हुआ था. जन्म के बाद बाबा वेंगा का बचपन सामान्य था लेकिन जब वो 12 साल की थीं तो एक भयानक तूफान में उनकी आंखों में रेत भर गई, जिसके कारण उनकी आंखों की रौशनी पूरी तरह से चली गई. कहा जाता है कि यह घटना उनकी रहस्यमयी शक्तियों के बाहर आने की वजह बनी.
प्रमुख समाचार





