लुधियाना. पंजाब के लुधियाना स्थित गांव तलवंडी खुर्द स्थित भूरी वाला डेरा के मुखी बाबा शंकरानंद की अश्लील वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से इलाके में भारी बवाल मच गया है. वहीं बाबा फरार हो गये हैं.
वीडियो में कथित रूप से डेरा मुखी एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद आरोपी बाबा फरार बताया जा रहा है और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ये पहली बार नहीं है, जब डेरा प्रमुख का ऐसा कोई वीडियो सामने आया हो. उनका कहना है कि इससे पहले भी ऐसे वीडियो वायरल हुए, लेकिन उन्हें दबा दिया गया.
घटना के बाद गांव के सैकड़ों लोग लुधियाना डिप्टी कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ग्रामीणों का आरोप है कि डेरा प्रमुख धर्म की आड़ में महिलाओं को बहला-फुसलाकर गलत कामों में फंसा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा के खिलाफ पहले भी शिकायतें हुई थीं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उचित कार्रवाई नहीं हो पाई.
ग्रामीणों का कहना है कि बाबा द्वारा खड़ी की गई डेरा की संपत्तियों की भी जांच होनी चाहिए. लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कराएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
------------------------------
एयरपोर्ट पर हंगामा, बिना लगेज के पहुंचीं एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स, यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन
पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स IX2936 और XI1634 यात्रियों के लगेज के बिना ही लैंड हुईं। यात्रियों को तब गहरी निराशा और नाराजगी का सामना करना पड़ा जब उन्हें यह पता चला कि उनके सामान उनके साथ आए ही नहीं हैं। फ्लाइट IX2936 बेंगलुरु से पटना पहुंची थी, वहीं फ्लाइट XI1634 चेन्नई से पटना पहुंची।
बेंगलुरु से आई फ्लाइट IX2936 में करीब 180 यात्रियों का सामान बेंगलुरु में ही छूट गया, वहीं चेन्नई से आई फ्लाइट XI1634 में दो दर्जन से अधिक यात्रियों का सामान नहीं लाया गया।
सामान नहीं मिलने की सूचना मिलते ही यात्रियों में भारी नाराजगी फैल गई। जब इंतजार के बाद भी एयरलाइन की ओर से कोई स्पष्ट या संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। एयरपोर्ट पर मौजूद CISF जवानों और एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
कुछ यात्रियों ने बताया कि उनके बैग्स में जरूरी दवाइयां, कपड़े और जरूरी दस्तावेज थे, जिनकी तुरंत जरूरत थी। कई लोग बाहर से इंटरव्यू, शादी या इमरजेंसी में आए थे और उनके पास कुछ भी नहीं बचा
एयर इंडिया ने घटना के लिए वजन की सीमा को जिम्मेदार ठहराया। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, विमान का कुल वजन सीमा से अधिक हो गया था, इसलिए कुछ लगेज को लोड नहीं किया जा सका। इसके अलावा उन्होंने पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे और बारिश का हवाला देते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से सामान नहीं लाया जा सका।
एयर इंडिया ने यह भी कहा कि यात्रियों का सामान अब सीधे उनके घरों तक भिजवाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आज एयर इंडिया की कोई भी फ्लाइट पटना नहीं आ रही, इसलिए कल सुबह 8 बजे तक सामान पहुंचने की संभावना है।
यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की तरफ से ऐसी लापरवाही सामने आई हो। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है जब पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट्स ने यात्रियों का लगेज नहीं पहुंचाया। पहले भी इसी तरह की घटना के बाद यात्रियों ने विरोध जताया था, लेकिन कोई सख्त कदम अब तक नहीं उठाया गया।
-------------------------------
राहुल गांधी चुनाव आयोग के नए नियम पर भड़के, कहा- मैच फिक्सिंग हो रही, लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग के एक नए फैसले पर तीखा सवाल उठाया है. राहुल गांधी ने कहा कि जब चुनाव आयोग से जवाब मांगे जा रहे हैं, तब वह उल्टे सबूतों को मिटा रहा है. यह बयान उन्होंने उस समय दिया, जब चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव की सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग को 45 दिन बाद नष्ट कर दिया जाए.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मतदाता सूची? मशीन-रीडेबल फॉर्मेट नहीं देंगे. सीसीटीवी फुटेज? कानून बदल कर छिपा दी. चुनाव की फोटो और वीडियो? अब 1 साल नहीं, 45 दिन में मिटा देंगे. जिससे जवाब चाहिए था, वही सबूत मिटा रहा है. उन्होंने आगे लिखा, स्पष्ट है कि मैच फिक्स है. और फिक्स किया गया चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर है.
बता दें कि, राहुल गांधी लंबे समय से चुनाव आयोग से मतदाता सूची, चुनावी आंकड़ों और चुनाव से जुड़ी वीडियो फुटेज की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी हुई है.
प्रमुख समाचार
