This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कैंट थाना क्षेत्र में हुई लूट की गंभीर वारदात,दो मोबाइल, सोने की कान की दो बालियां और दो चांदी की अंगूठी ले गए बदमाश

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत जनवरी 2025 से लेकर वर्तमान जून 2025 के महीने तक लगभग 6 महीने से मोबाइलों की छीना-झपटी(मोबाईल छुड़ाकर) ले जाने की दर्जनों घटनाएं होने के बाद भी कैंट पुलिस इन मोबाइल छुडाने वाले बदमाशों को नहीं पकड़ पा रही है। अब मोबाइलों के साथ-साथ यह बदमाश चांदी की अंगूठियां और सोने के जेवर भी लूटकर ले जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले की कैंट थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।

फरियादि पियूष वर्मा पिता आनंदकुमार वर्मा उम्र 20 साल निवासी पुराने पोस्ट आफिस के पीछे निछला बाजार गुना ने  बताया कि दिनांक 03.06.25 के रात करीवन 9.30 बजे की बात है मैं व मेरा दोस्त मान्य नायक दोनो  मोटरसाईकिल से हिलगना तरफ घूमने गये थे। कि वहां से कच्चे रास्ते की ओर मुडे कि तभी 8-10 अज्ञात लोग मूंह बांधे मोटरसाईकिलों से आये और हमारे साथ मारपीट की गई हमारी गाड़ियों की चाबी निकाल गाड़ियों के पिलक भी निकाल दिए गए और मारपीट करने के बाद सभी बदमाशों ने हम दोनों के 50 हजार के दो मोबाइल, सोने की कान की 70 हजार की दो बालियां और मेरे दोस्त की चांदी की दोनों अंगूठियां और ₹2000 के कान के एयरफोन लूटकर ले गए।
हमारे मोवाईल जिसमें मोवाईल जिसमें जियो की सिम एवं मेरे दोस्त का मोवाईल ओप्पो एफ 23 जिसमें जियो की सिम डली थी को व मेरा एयर फोन व कान की वालीयां, व मेरे दोस्त की चांदी की अंगूठी लेकर भाग गये।
उल्लेखनीय की जनवरी 2025 में टेकरी बाईपास पर शांति ढाबा के पास ऐसे ही दो नकाबपोश बदमाशों के द्वारा रोहित नाम के लड़के का भी मोबाइल छीना-झपटी करके ले गए थे, तब कैंट थाने में इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन तब से लेकर आज तक ना तो मोबाइल का पता लगा ना मोबाइल छुड़ाकर ले जाने वाले बदमाशों का सुराग लगा। इस संबंध में पुलिस ने किसी भी प्रकार के बयान भी फरियादी के नहीं लिए। बस FIR दर्ज होने के बाद इस मामले को ठंडा वेस्ट में डाल दिया गया। यही कारण है कि मोबाइल झपट्टामार के हौसले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं और रोज कोई ना कोई वारदात कैंट थाना क्षेत्र में इस प्रकार की घटित हो रही है।