गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार साहू के नेतृत्व में बीनागंज चौकी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से ग्राम बीजनीपुरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन चोरी के मामले में घटना दिनांक से फरार आरोपी गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 2025 को ग्राम बीजनीपुरा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के बिक्रेता रामहेत मोंगिया निवासी ग्राम बीजनीपुरा के द्वारा चांचौड़ा थाने पर रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 13 जनवरी से 24 जनवरी 2025 के बीच बीजनीपुरा गोदाम से कोई अज्ञात व्यक्ति गेंहू के 06 कट्टे ( 03 क्विंटल) और चाबल के 15 कट्टे (7.5 क्विंटल) चोरी कर ले गया है । जिस पर से चांचौड़ा थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 40/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
चोरी को तीन आरोपियों द्वारा अंजाम देना ज्ञात होने पर पुलिस द्वारा दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से उनके हिस्से का माल बरामद कर लिया गया था । प्रकरण में तीसरा आरोपी राजेश भील घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था । फरार आरोपी की तलाश के क्रम में मुखबिर सूचना पर बीनागंज चौकी पुलिस द्वारा कार्यवाही कर घटना दिनांक से ही फरार चल रहे आरोपी राजेश पुत्र फतेह सिंह भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम बीजनीपुरा थाना चांचौड़ा को भी गिरफ्तार कर जिससे चाबल की एक बोरी बरमाद की गई है ।
गुना सिटी
