ग्वालियर। शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में रेड माउंटेन मसाज पार्लर पर देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। यहां युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। यहां से पांच सेक्स वर्कर को भी पकड़ा गया। पुलिस ने जब मसाज पार्लर की तलाशी ली तो यहां से कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने मैनेजर, पार्लर संचालक और ग्राहकों पर एफआइआर दर्ज की है।
सिटी सेंटर इलाके में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चलने की सूचना पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने सीएसपी हिना खान के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी, अजाक थाना प्रभारी सहित महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनाई। एक सिपाही को यहां ग्राहक बनाकर भेजा गया।
जैसे ही यहां उससे डील कर ली तो उसने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स ने दबिश दी। यहां दो कमरों में अनैतिक स्थिति में दो युवक सेक्स वर्कर के साथ पकड़े गए। यहां पांच सेक्स वर्कर मिलीं। इनसे पूछताछ हुई तो देह व्यापार की पुष्टि हुई। जब तलाशी ली तो संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई।
महिला पुलिस अधिकारियों ने जब सेक्स वर्कर से पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि एक ग्राहक को सर्विस देने के एवज में इन्हें एक हजार रुपये मिलते थे। मैनेजर ग्राहक से दो हजार रुपये लेता था। इसमें से एक हजार संचालक को जाते थे। एक हजार रुपये इन्हें मिलते थे। हर दिन पांच से छह ग्राहक आते थे।
देह व्यापार का भंडाफोड़ करने के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रेड माउंटेन मसाल पार्लर की आड़ में देह व्यापार हो रहा था। यहां दो ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं। जिन पर FIR दर्ज की उनमें मालिक दीपक तोमर उर्फ विवेक तोमर व भानु भदौरिया, मैनेजर विक्रम शर्मा और ग्राहक अमित भदौरिया, सूरज छावड़िया शामिल हैं।
------------------------------------
सावधान! नकली PhonePe App से हुई लाखों की ठगी, 29 से ज्यादा लोगों को लगाया चूना
इंदौर। इंदौर शहर में नकली PhonePe एप के जरिए ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह के दो सदस्य धीरज गोयल और सुयश परमार को कनाड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि वे अब तक 29 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं, जिनमें दुकानदारों के अलावा पेट्रोल पंप कर्मचारी भी शामिल हैं।
शिकायत पाटीदार फ्यूल स्टेशन के कर्मचारी नितिन पाटीदार ने की थी। 22 मई को आरोपियों ने पेट्रोल डलवाया और नकद पैसे की आवश्यकता जताई। उन्होंने खुद को अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन बताया और नकद के बदले फर्जी PhonePe एप से भुगतान दिखाकर नितिन से ₹6,000 नकद ले लिए। बाद में नितिन को पता चला कि ट्रांजेक्शन फर्जी था। जब इस बारे में उसने अपने दोस्त रोहित से बात की तो उसने भी ऐसी ही एक घटना के बारे में बताया, जिसमें उसने ₹4,500 की ठगी झेली थी।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्कूटर नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई। टीआई सहर्ष यादव और उनकी टीम ने घरों की पहचान कर शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने टेलीग्राम चैनल से एक नकली PhonePe एप खरीदा था। इस एप की खासियत यह थी कि स्कैनर, नाम, अमाउंट, पिन और ट्रांजेक्शन ट्यून सभी असली PhonePe एप जैसे थे। ठग इसी का फायदा उठाकर नकली पेमेंट दिखाते थे और दुकानदारों को यकीन दिलाने के लिए एप की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी दिखा देते थे।
इस गिरोह की ठगी का तरीका बेहद शातिराना था। वे रोजाना सुबह ठगी के लिए निकलते और दिनभर में कई दुकानों से नकद पैसे ऐंठकर लौटते थे। पुलिस अब इनसे जुड़ी और घटनाओं की भी जांच कर रही है।
-----------------------------------
राज कुशवाह को लेकर पड़ोसियों का बड़ा खुलासा, राजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था सोनम का बॉयफ्रेंड
इंदौर। मेघालय के शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे है। इस बीच पड़ोसी का बड़ा बयान सामने आया है। पड़ोसी ने बताया कि राज कुशवाह (सोनम का बॉयफ्रेंड) राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। पड़ोसियों का दावा है कि राज कुशवाह सोनम के घर आता जाता था।
राजा रघुवंशी के पड़ोसी लक्ष्मण सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी की डेड बॉडी जिस दिन इंदौर आई थी, उस दिन राज कुशवाह भी मौके पर मौजूद था। इतना ही नहीं वह अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था और अपने पड़ोस में रहने वाले कई लोगों को अपने साथ ले गया था।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी। विवाह के बाद दोनों गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचे। यहां दर्शन के बाद हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग पहुंचे। 22 मई को दोनों ने एक होमस्टे में चेक-इन किया, लेकिन 23 मई को चेकआउट के बाद दोनों लापता हो गए।
2 जून को वेई सॉवडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ, जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हुई। उनकी स्कूटी भी पास ही लावारिस हालत में मिली थी। राजा का शव 4 जून को इंदौर लाया गया और इसी दिन अंतिम संस्कार किया गया था।