This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

केरल तट पर कंटेनर जहाज में धमाका, लगी भीषण आग, 4 क्रू मेंबर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

कोच्चि। केरल के कोच्चि तट से करीब 88 समुद्री मील दूर सिंगापुर के एक कंटेनर शिप एमवी वान हाई 503 में सोमवार सुबह जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। विस्फोट और आग लगने की इस घटना के बाद चार क्रू मेंबर लापता हो गए हैं, जबकि पांच घायल बताए जा रहे हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना ने मिलकर बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
धमाके के तुरंत बाद जहाज पर सवार 22 में से 18 क्रू मेंबर्स ने लाइफ सेविंग राफ्ट की मदद से खुद को जहाज से बाहर निकाल लिया। लेकिन 4 सदस्य- जिनमें दो ताइवानी, एक इंडोनेशियाई और एक म्यांमार का नागरिक शामिल हैं। अभी भी लापता हैं। सभी घायलों को कोस्ट गार्ड की मदद से सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया है।
इंडियन कोस्ट गार्ड के मुताबिक उन्हें बेपोर से 88 समुद्री मील की दूरी पर मौजूद इस जहाज से “मेडे कॉल” (आपातकालीन संदेश) प्राप्त हुआ था। यह विस्फोट जहाज के एक कंटेनर में हुआ, जिसकी चपेट में आकर आग अन्य कंटेनरों में भी फैल गई। इसके बाद भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान ने तेजी से कार्रवाई करते हुए INS सूरत को घटनास्थल के लिए रवाना किया। इसके अलावा INS गरुड़ से नौसेना का डोर्नियर विमान भी हालात का जायजा लेने के लिए उड़ान भरने को तैयार है।
अज्हीकल पोर्ट ऑफिसर अरुण कुमार ने बताया कि इस सिंगापुर के कंटेनर जहाज में चार तरह के खतरनाक रसायन मौजूद थे—ज्वलनशील तरल, दहनशील पदार्थ और विषाक्त रसायन। ऐसे में आग का फैलना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि केरल मैरीटाइम बोर्ड, पोर्ट डायरेक्टर, और अन्य उच्च अधिकारी कोस्ट गार्ड के लगातार संपर्क में हैं और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
यह जहाज 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर ड्राफ्ट वाला विशाल कंटेनर शिप है। यह 7 जून को श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट से रवाना हुआ था और 10 जून को मुंबई पहुंचना तय था। पर 9 जून को अचानक हुए धमाके ने यात्रा को संकट में डाल दिया।
भारतीय नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें विस्फोट की जानकारी सबसे पहले सुबह करीब 10:30 बजे मुंबई स्थित समुद्री परिचालन केंद्र से मिली थी। उसी समय से समन्वित रेस्क्यू और राहत कार्य की शुरुआत की गई।
---------------------------------
‘जासूस’ ज्योति को नहीं मिली राहत, 23 जून तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में जेल कि हवा कहा रही हरियाणा कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कि मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हरियाणा में हिसार कोर्ट ने सोमवार को ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। ज्योति मल्होत्रा को अब 23 जून को अगली सुनवाई होने तक हिरासत में ही रहना होगा। इससे पहले अदालत ने 26 मई को भी ज्योति मल्होत्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। यह दूसरी बार है जब उसकी न्यायिक हिरासत को बढाया गया है।
बता दें कि, हिसार पुलिस ने ज्योति को 16 मई की देर रात पकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद शुरुआत में 5 दिन तक रिमांड पर रहते हुए हिसार पुलिस के अलावा NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे लंबी पूछताछ कि है। पुलिस ने बताया है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश के साथ नवंबर 2023 से ही संपर्क में थी। दानिश के जासूसी में शामिल होने का खुलासा होने पर उसे 13 मई को निष्कासित कर दिया गया था।
वहीं पंजाब पुलिस ने बीते दिनों पंजाब के एक अन्य यूट्यूबर जसबीर सिंह को भी पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के साथ संबंधों के शक में गिरफ्तार किया था। पंजाब के मोगा के रहने वाले जसबीर सिंह ने पुलिस जांच में कहा है कि पाकिस्तानी पुलिस का एक पूर्व सब इंस्पेक्टर जासूसी रैकेट का मास्टरमाइंड है। पूर्व सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लों ने ही जसवीर को आईएसआई अधिकारियों से लाहौर में मिलवाया था। ढिल्लों अब पाकिस्तान यूट्यूबर है।
ज्योति की नासिर से पाकिस्तान में मुलाकात हुई थी। एंजेंसियों का कहना है कि नासिर पुलिस से रिटायर्ड होने के बाद अपना यूट्यूब चैनल चलाता है। ज्योति ने नासिर के साथ पॉडकास्ट भी किया था। वह ISI और पाक आर्मी के इशारे पर भारत के यूट्यूबर्स से दोस्ती कर उनसे भारत की सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल करता था।
जांच में पता चला है कि नासिर भारतीय यूट्यूबर्स से दोस्ती करता, फिर ISI एजेंट से मिलवाता और फिर जासूसी के लिए टास्क देता था। नासिर ढिल्लो के दानिश से संबंध होने के भी सबूत जांच एजेंसी को मिले हैं। नासिर ढिल्लो से एक पॉडकास्टर ने ISI एजेंट को लेकर सवाल भी पूछा था। पॉडकास्टर ने पूछा था कि आप पर आरोप लगता है कि आप एजेंसी के बंदे हो, ISI एजेंट हो, जिस पर नासिर ढिल्लो हंसने लगता है।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके डिजिटल डिवाइसेज से 12 टेराबाइट डेटा बरामद किया गया, जिसमें पाकिस्तानी संपर्कों और संदिग्ध गतिविधियों के सबूत शामिल हैं। ज्योति और नासिर ढिल्लों के बीच संपर्क की पुष्टि उनके सोशल मीडिया इंटरैक्शन और व्हाट्सएप चैट्स से हुई। जांच एजेंसियों को शक है कि नासिर ढिल्लों सैकड़ों रिटायर्ड पाकिस्तानी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर एक संगठित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था, जिसका मकसद भारतीय यूट्यूबर्स को टारगेट करना था। ज्योति को दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में ‘गेस्ट’ के तौर पर बुलाया गया था, ताकि उन्हें आधिकारिकता का भ्रम दिया जाए।
ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह 9 जून 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश होने वाली हैं। जांच एजेंसियां अब नासिर ढिल्लों के नेटवर्क को और गहराई से खंगाल रही हैं, जिसमें अन्य भारतीय यूट्यूबर्स के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है।

----------------------------
’11 साल में कोई जवाबदेही नहीं सिर्फ प्रचार… 2025 छोड़ 2047 के सपने बेच रही मोदी सरकार’ – राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल में कोई जवाबदेही नहीं बल्कि सिर्फ प्रचार हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र वर्तमान के बारे में बात करना छोड़ अब 2047 के सपने बेच रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर कम से कम चार यात्रियों की मौत और छह के घायल होने की घटना के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर यह हमला किया है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने ‘एक्स’ पर कहा, ”जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है- ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत।” उन्होंने कहा कि भारतीय रेल करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज यह असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ”मोदी सरकार के 11 साल में न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ प्रचार हुआ है। सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है।’ उन्होंने कहा कि देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने को गहरा आघात पहुंचाया है। भाजपा-आरएसएस ने हर संवैधानिक संस्था को कमजोर कर, उनकी स्वायत्तता पर कड़ा प्रहार किया। चाहे वो जनमत चुराकर पिछले दरवाजे से सरकारें गिराना हो या एक-दलीय तानाशाही शासन जबरन लागू करना हो। इस दौरान, राज्यों के हकों की अनदेखी हुई है और संघीय ढांचे कमजोर हुए। समाज में नफरत, धमकी और डर का वातावरण फैलाने की कोशिश लगातार जारी है। दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक व कमज़ोर वर्गों का शोषण लगातार बढ़ा है। इनके आरक्षण व बराबरी के अधिकार से वंचित रखने की साजिश जारी है। मणिपुर की ना थमने वाली हिंसा भाजपा की प्रशासनिक विफलता का सबसे बड़ा सबूत है।’
खरगे आगे लिखा, ‘भाजपा-आरएसएस ने देश के जीडीपी विकास दर को 5-6 प्रतिशत की आदत डाल दी, जो यूपीए के दौरान 8 प्रतिशत औसतन हुआ करता था। सालाना 2 करोड़ नौकरियों का वादा के बजाय युवाओं से करोड़ों नौकरियां छीनी। महंगाई से जनता की बचत 50 सालों में सबसे कम और आर्थिक असमानता 100 सालों में सबसे अधिक कर दी। नोटबंदी, गलत जीएसटी, अनियोजित लॉकडाउन और असंगठित क्षेत्र पर हथौड़ा चलाकर करोड़ों का भविष्य बर्बाद किया। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, नमामि गंगे, 100 स्मार्ट सिटी सब फेल हुए। रेलवे का बंटाधार किया। केवल कांग्रेस-यूपीए के बनाए गए इंफ्रा के फ़ीते काटे। पिछले 11 वर्ष, मोदी सरकार ने संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही रगड़ने में गंवाए हैं।’