This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

जनपद पंचायत सीईओ पर रेप का सनसनीखेज आरोपः युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

धार। जिले के गंधवानी क्षेत्र के जनपद पंचायत सीईओ पर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की शिकाय पर पुलिस ने जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धार्वे पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है। युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण की शिकायत की है। गंधवानी थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि आरोपी नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ के पद पर कार्यरत है।
बताया जाता है कि साल 2013 से दोनों रिलेशनशिप में है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले है। युवक युवती के बीच 2024 तक सब ठीक था। लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। युवती का आरोप है कि आकाश बड़ा अधिकारी बन गया जिसके कारण उसने रिश्ता तोड़ दिया। बीते कई सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। दोनों के बीच विवाद के बाद गांव में पंचायत बुलाई गई थी। इसमें आकाश को युवती के साथ रखने की बात तय हुई लेकिन सुलह नहीं हुई थी। ASP गीतेश गर्ग ने बताया कि युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

---------------------------------
राजा-सोनम रघुवंशी मामले में मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की सिफारिश
इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने पहुंचे सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी के मामले को लेकर लोग हैरान हैं। राजा रघुवंशी का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन सोनम अभी भी नहीं मिली हैं। घटना के बाद से ही राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के परिजन लगातार CBI जांच की मांग कर रहे थे, इस मामले में अब मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने CBI जांच की सिफारिश की है। मोहन यादव ने गृह मंत्री से मामले की CBI जांच कराने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर डॉ. मोहन यादव ने लिखा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जांच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया है। श्रीमती सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
-------------------------------
फ्लैट में चल रहा था खेल, तभी आ धमकी पुलिस, कथाकथित पत्रकार समेत 5 गिरफ्तार
जबलपुर. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में पुलिस ने प्रेस क्लब की आड़ में चल रहे जुआ फड़ पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 20,000 रुपये बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यह मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र का है. दरअसल, रानीताल गेट नंबर एक के पास कथित पत्रकार किराए के मकान में फर्जी प्रेस क्लब चला रहा था. साथ ही मकान के बाहर प्रेस क्लब का बोर्ड लगाए रखा था. तीसरी मंजिल पर प्रेस क्लब की आड़ में जुआ चल रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने लार्डगंज थाना पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की.
इस दौरान मौके से ताश के पत्तों के साथ 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में सोनू सोनकर, राहुल घनघोरिया, रितेश यादव, मोहम्मद अजमेरी और सलीम अहमद के नाम शामिल है. जानू सोनकर खुद को पत्रकार और दूसरे पत्रकार का मित्र बताता था. फिलहाल, पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.