This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पुलिस के सामने हुई निर्वस्त्र, रेप पीड़िता ने जमकर काटा बवाल

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक रेप पीड़िता महिला ने जमकर बवाल काटा. उसने हथौड़े से चैनल गेट का ताला तोड़ा. फिर घर में आग लगाने की कोशिश की. इतनी ही नहीं महिला पुलिस के सामने निर्वस्त्र भी हो गई. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने महिला को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दरअसल, यह मामला अवधपुरी थाना क्षेत्र की है. शनिवार को एक महिला हाथ में हथौड़ा लेकर रेप के आरोपी के छोटे भाई के घर पहुंची. हथौड़े से चैनल गेट का ताला तोड़ा और घर में घुस गई और चूल्हे पर बैठकर घर में आग लगाने की कोशिश की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आलम ये था कि महिला को काबू में करने के लिए आसपास के थाने से महिला पुलिस बल बुलाया गया. इस दौरान वह पुलिस के सामने निर्वस्त्र हो गई. साथ ही टीआई का मोबाइल भी तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि पिछले दिनों महिला ने युवक पर रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जमानत मिलने के बाद वह परिवार के साथ यूपी चला गया. बताया रहा है कि जिस घर में महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया, वहां युवक का छोटा भाई रहता है और वह आरोपी युवक से मिलने पहुंची थी. इधर, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो महिला के साथ नकाब पहने आने दो लोग नजर आए. ऐसे में पुलिस महिला के साथ अन्य दो साथी की तलाश में जुटी हुई है.
-----------------------------
बजरंगियों ने पब में घुस कर की तोड़फोड़ ,युवक-युवतियां डर के बाहर भागे
लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्काय कॉपोर्रेट बिल्डिंग में बने मार्क क्लब में शुक्रवार रात जमकर बवाल हुआ। क्लब में आयोजित डीजे शो में डीजे मफाइजा की प्रस्तुति के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में वहां पहुंचे और शो को बंद करवा दिया। कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत होने का हवाला देते हुए कार्यकतोओं ने क्लब में घुसकर हंगामा किया, गाली-गलौज की और जमकर तोड़फोड़ मचाई। शराब की बोतलें, ग्लास, कुर्सियां और टेबल फेंकी गईं। यह हंगामा करीब 40 मिनट तक चला, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना के अनुसार, क्लब में चल रहे डीजे शो में डीजे मफाइजा ने अपनी प्रस्तुति के दौरान शिव तांडव स्तोत्र और सीताराम मंत्र को रिमिक्स बीट्स के साथ बजाया। इस वीडियो के सामने आते ही बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ता सक्रिय हुए और क्लब पहुंचकर शो बंद करवाने का प्रयास किया। बजरंग दल का कहना है कि पहले भी क्लब प्रबंधन को ऐसे कार्यक्रमों के खिलाफ मौखिक रूप से चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हिंदू धार्मिक प्रतीकों और मंत्रों का डिस्को और डीजे बीट्स पर इस्तेमाल कर उनके पवित्र स्वरूप का अपमान किया गया है।क्लब में घुसते ही भड़का विवाद, बहस से शुरू हुई तोड़फोड़-जैसे ही बजरंग दल कार्यकर्ता क्लब में दाखिल हुए,वहां की स्टाफ से उनकी तीखी बहस शुरू हो गई। कुछ युवकों ने कार्यकर्ताओं का विरोध किया, और किसी ने कार्यकर्ताओं पर कांच की बोतल फेंक दी जिस पर झड़प शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई और फिर तोड़फोड़ में बदल गया।
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने क्लब में कांच के ग्लास, कुर्सियां और साउंड सिस्टम को नुकसान पहुंचाया। क्लब के अंदर अफरा-तफरी मच गई और कई युवक- युवतियां डर के मारे बाहर भागने लगे। क्लब के बाहर निकलते समय एक युवक ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को गालियां दीं। इस पर कार्यकर्ता और भड़क गए ।
--------------------------------
लव जिहादी पर आठवी एफआईआर दर्ज :-पीड़िता ने कहा – घर बुलाकर हाथ पकड़ा, गलत तरीके से छुआ
ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी का नाम एक बार फिर विवादों में है। कोच मोहसिन खान के खिलाफ आठवां मामला दर्ज किया गया है। इस बार आरोप लगाने वाली युवती कोई साधारण लड़की नहीं, बल्कि एक नेशनल लेवल शूटर है, जो थाना महू में मोहसिन के खिलाफ छेड़छाड़,धमकी और जातिगत अपमान का मामला दर्ज कराने पहुंची। मोहसिन पर यह प्रकरण थाना महू में में दर्ज हुआ है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 तथा अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा कायम किया गया है।
कोच ने घर बुलाकर हाथ पकड़ा, गलत तरीके से छुआ, और जातिसूचक गाली दी। पीड़िता जो महू की एक कॉलोनी में रहती है और एक प्रतिष्ठित शूटर है। आवेदन में पीड़िता ने लिखा मार्च 2022 में मैं मोहसिन खान की ड्रीम ओलंपिक एकेडमी, अन्नपूर्णा रोड, इंदौर में रायफल शूटिंग सीखने जाती थी। वहां मोहसिन मुझे बार-बार काफी पीने के लिए कहता था, जो मैंने ठुकरा दिया। एक दिन मेरे बैग में 1000 रुपए रखे मिले। पूछने पर उसने कहा कि वह दो नंबर का धंधा करता है और पैसों की कमी हो तो बता देना। मुझे उसकी बात आपत्तिजनक लगी और मैंने एकेडमी जाना बंद कर दिया। अगले दिन उसने फोन कर अपने घर (धारनाका, महू) बुलाया। वहां पहुंचने पर उसने मेरा हाथ पकड़ा, गलत तरीके से शरीर को छूने लगा और बोला, तू साली नीच जात की लड़की है, अगर
बात नहीं मानी तो जान से खत्म कर दूंगा। मैं डरकर भाग आई। मैं उसकी धमकी से डरी रही, लेकिन जब पता चला कि उसने और भी कई लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें की हैं, तब मैंने हिम्मत
थाना महू के उपनिरीक्षक ने बताया कि आवेदिका का आवेदन प्राप्त होने पर प्रथम दृष्टया अपराध की पुष्टि हुई। उसी आधार पर मामला दर्ज किया गया और जांच प्रारंभ हो गई है। पीड़िता की शिकायत गंभीर है। आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा लगता है।
एकेडमियां जानकारों के मुताबिक, खेल अकादमियों, शूटिंग सेंटरों और फिटनेस क्लबों का इस प्रकार दुरुपयोग समाज में गंभीर चिंता का विषय बन गया है। कई युवा कोच या ट्रेनर के रूप में अपनी झूठी पहचान बनाकर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने, उनका यौन शोषण करने और धर्मांतरण के लिए बाध्य करने के प्रयास कर रहे हैं।