बेंगलुरु. आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 जीत लिया है और इसके बाद पूरी टीम का बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान हो रहा है. हालांकि इस सम्मान के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी.
दरअसल चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ हो गई और इसमें 11 लोगों की मौत हो गई. इस भगड़ में 16 लोग घायल भी हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 लोगों की हालत गंभीर है. भगदड़ में मारे गए लोगों में महिला भी शामिल हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल लोग बड़ी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और इसके बाद भगदड़ मच गई. विक्ट्री परेड का आगाज शाम 5 बजे होना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. खिलाड़ी कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा पहुंचे हैं और इसके बाद खिलाडिय़ों की टीम बस चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी. यहां बड़ी बात ये है कि पूरे रास्ते पर हजारों की संख्या में लोग हैं, जिसके बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो गया है.
--------------------------------
बाजार में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा दुकानें जलकर राख, 50-60 लाख का नुकसान
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के शनिचरी बाजार में बुधवार तड़के करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत दुकान नंबर 5 और 6 से हुई और तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई। इस हादसे में करीब 22 दुकानें जलकर राख हो गईं, जिनमें तेल, कॉस्मेटिक, किराना, हार्डवेयर, कपड़े और फैंसी आइटम्स की दुकानें शामिल थीं।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बाजार की संकरी गलियों के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुरुआत में दो दमकल वाहनों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल वाहन मंगाए गए। करीब 3-4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस आगजनी में करीब 50 से 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है।
पुलिस के अनुसार, आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, सटीक कारणों की पुष्टि के लिए जांच जारी है।
घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित व्यापारियों से दुकानों की सूची और नुकसान की जानकारी मांगी है, ताकि उचित सहायता प्रदान की जा सके। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए बाजार में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है।
------------------------------
रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पीटा, तेजस्वी ने तालिबान से की तुलना
बिहार के गया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर जितेंद्र यादव को आरोपियों ने कथित तौर पर पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। यह घटना गुरपा थाना क्षेत्र के हाराखुरा गांव की बताई जा रही है। दरअसल, दबंगों द्वारा डॉक्टर को इतना मारा गया कि वह लहूलुहान हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे शेयर करते हुए बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया। तेजस्वी ने लिखा- “बिहार की स्थिति तालिबान से भी बदतर है। गया में रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर खून से लथपथ कर दिया। 20 साल के भ्रष्ट एनडीए शासन के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने और न्याय दिलाने में असमर्थ है। नतीजतन, लोग कानून अपने हाथ में ले रहे हैं।
दरअसल, दबंगों द्वारा डॉक्टर की पिटाई की जा रही थी। वहीं उसकी भांजी ने इसे देख लिया और पुलिसकर्मियों को घटना की पूरी बात बताई। बच्ची की बात सुनकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस को देखकर दबंग मौके से फरार हो गए। इसके बाद पेड़ से बंधे डॉक्टर को पुलिस ने मुक्त कराया और अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मामले में पुलिस ने कहा कि घायल डॉक्टर को गया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रेप पीड़िता की मां ने बताया कि चार साल पहले तीन लोगों ने उसकी बेटी के साथ रेप किया था। इस मामले में अभी तक केस चल रहा है। घटना में एक आरोपी पकड़ा गया, लेकिन अन्य सभी फरार है। इस मामले में 30 मई को गवाही भी होनी थी। पीड़ित मां ने बताया कि घटना के बाद से ही दबंग केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।
प्रमुख समाचार
