This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पंजाब में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार : ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारियां भेजी, ISI एजेंटों के संपर्क में था आरोपी

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

तरनतारन। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट और तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के मोहल्ला रोडूपुर गली नजर सिंह वाली निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गगनदीप पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला के जरिए ही उसकी पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों से करवाई गई थी।
डीजीपी के अनुसार, गगनदीप ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत में सेना की गतिविधियों, तैनाती और रणनीतिक स्थानों की जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को भेजी। यह जानकारी देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती थी।
पुलिस ने गगनदीप के घर से उसका मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसमें ISI एजेंटों से जुड़ी खुफिया जानकारी और उनके 20 से अधिक संपर्क नंबर पाए गए हैं। यह जानकारी पाकिस्तान को भेजी गई थी। इसके अलावा उसकी कॉल डिटेल्स से पता चला है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी वह पाकिस्तान में लगातार संपर्क में था।
गगनदीप के बैंक खाते की जांच में पुलिस को पाकिस्तान से लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। आरोपी को ISI और PIO (पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी) की ओर से भुगतान किया गया था। अब पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी के और कितने बैंक खाते हैं।
इस मामले में तरनतारन सिटी थाना में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट (Official Secrets Act) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब आरोपी के फाइनेंशियल और तकनीकी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं, ताकि इस जासूसी नेटवर्क की पूरी साजिश को उजागर किया जा सके।
1 महीने में पंजाब से 5 जासूस गिरफ्तार
इससे पहले भी पंजाब से जासूसी के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
4 मई को अमृतसर से पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो लोगों को पकड़ा गया था।
11 मई को मलेरकोटला से गजाला खातून और यामीन मोहम्मद नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
13 मई को बठिंडा में सेना कैंट में दर्जी का काम करने वाला रकीब गिरफ्तार हुआ था।
ये सभी आरोपी ISI के संपर्क में थे और सेना से जुड़ी जानकारी लीक कर रहे थे।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की हत्या के बाद भारत सरकार ने 6-7 मई की रात को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया था। इस दौरान पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। इसके बाद से ही भारत में अंदरूनी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और देशद्रोही गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “पंजाब पुलिस राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जो लोग राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
------------------------
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, कहा- ट्रम्प का फोन आया और सरेंडर हो गए; कांग्रेस ऐसा कभी नहीं करती
भोपाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा एक प्रसंग दोहराते हुए कहा- “ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। यही बीजेपी-आरएसएस का कैरेक्टर है। ये हमेशा झुकते हैं।”
राहुल गांधी ने यह टिप्पणी ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए दी। उन्होंने कहा कि 1971 में कांग्रेस सरकार ने अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। हमारे नेता शेर और शेरनियां थे, जो किसी के आगे नहीं झुके।
राहुल गांधी ने कहा, मैं बीजेपी और आरएसएस को अच्छे से जानता हूं। ये लोग दिखने में आक्रामक हैं लेकिन अंदर से डरपोक हैं। थोड़ा दबाओ तो डर के मारे भाग जाते हैं। उन्होंने इसे जनता की ताकत और विपक्ष की एकजुटता का असर बताया।
राहुल गांधी ने कहा कि जब अमेरिका की 7th फ्लीट आई थी तब इंदिरा गांधी ने कहा- मुझे जो करना है मैं करूंगी। और आज? ट्रंप का फोन आया और मोदी जी ने ‘जी हुजूर’ कर दिया। उन्होंने कहा कि यह फर्क है कांग्रेस और बीजेपी की रीढ़ में। राहुल ने कहा कि महात्मा गांधी, नेहरू, पटेल कभी झुके नहीं। कांग्रेस हमेशा सुपरपावर से भी टकराने वाली पार्टी रही है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत राहुल गांधी ने भोपाल से की। उन्होंने 6 घंटे में चार बैठकें कीं और कार्यकर्ताओं से कहा कि अब जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा। राहुल गांधी ने इसे 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी का शुरुआती चरण बताया और कहा कि अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा की विचारधारा का मुकाबला करना है।
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश संविधान और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने संसद में वादा किया था कि जातिगत जनगणना को पारित कराएंगे। यह सामाजिक न्याय की दिशा में हमारा संकल्प है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस देश की संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर चुके हैं और धीरे-धीरे लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं।
राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने जूते नहीं उतारे, जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा, अपनी दादी को श्रद्धांजलि देते वक्त जूते पहनना हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए था।
-------------------------------------
भारत ने 9 से अधिक ठिकानों को पहुंचाया नुकसान, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का डोजियर में कबूलनामा
नई दिल्ली. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया था. इसी बीच पाकिस्तान डोजियर ने भारत के हमले में हुए नुकसान को लेकर बड़ा कबूलनामा किया है. पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनयान उन मार्सोस पर आधिकारिक डोजियर में बताया गया है कि भारत ने कम से कम आठ अतिरिक्त ठिकानों पर हवाई हमला किया है. जिनका खुलासा भारत की तरफ से पहले नहीं किया गया था.
पाकिस्तानी डोजियर के सैटेलाइट इमेज में पेशावर, झंग, सिंध में हैदराबाद, पंजाब में गुजरात, गुजरांवाला, बहावलनगर, अटक और छोर जैसे प्रमुख शहर है, जिसमें तबाही का जिक्र किया गया है. आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना या सैन्य संचालन महानिदेशक ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की सार्वजनिक रूप से जानकारी दी थी.
यह डोजियर ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पाकिस्तान को हुए नुकसान को लेकर बड़ी जानकारी देता है और इसे पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के लिए तत्काल आह्वान के पीछे एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में देखा जा रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में आंतकियों ने 26 पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
इसके बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की थी, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी शामिल हुईं थी. सैन्य अधिकारियों ने आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की क्लिप भी दिखाई थी.
इसमें बताया गया था पाकिस्तान और पीओके में नौ (9) ठिकानों को निशाना बनाया गया था, जिसमें आतंकवादी स्थल मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर, मरकज तैयबा, मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया सुविधा, सियालकोट, मरकज अहले हदीस बरनाला, भिम्बर, मरकज अब्बास, कोटली, मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित हैं. इसके अलावा मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम्प, मरकज सैयदना बिलाल शामिल था.
इस पूरे ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर बारीकी से नजर रखी थी. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े.