गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ विभिन्न स्थानों चिंताहरण मंदिर रोड़, फतेहगढ तिराहा, आरोन रोड़ पर संयुक्त रूप उसे वाहन चेकिंग की गई । जिसमें अन्नापूर्णा ट्रेवल्स, सिकरवार ट्रेवल्स, गिर्राज ट्रेवल्स आदि बसों को जाँचा गया ।
बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, आपातकालीन दरवाजे की कमियाँ मिलीं एवं एक बस का परमिट एक्सपायर मिला जिससे उस पर मौके पर चालान किया गया एवं ऑनलाइन परमिट जारी होने के बाद ही बस को रवाना होने दिया गया । इसके अलावा कई बसों में चालक, परिचालक वर्दी में नहीं थे, नंबर प्लेट एच.एस.आर.पी. नहीं थी, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी उपलब्ध नहीं मिले । इस प्रकार इस दौरान तकरीबन 40 बसों को चैक किया । जिसमें से 28 बसों में कमियां मिलने पर मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार जिन पर कुल 26000/-रूपये का जुर्माना लगाया गया । इस अवसर पर यातायात पुलिस के अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेन्द्र वैश्य, विवेक दुबे, संतोष तोमर आदि मौजूद रहे ।
--------------------------------
मोटर साईकिल चोरी
फरियादी हरप्रसाद पुत्र महेश शर्मा उम्र 38 साल निवासी हरिपुर रोड बूढे बालाजी ने रिपोर्ट किया कि 19.01.2025 को में अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था तथा मेरी लाल रंग की हीरो एच.एफ.डीलक्स कंपनी की मोटर साईकिल क्र.एम.पी.08-जेड.ए.-3704 को मैने घर के आंगन में खडी कर दी थी सुबह जब मैं जगा और मैने अपनी मोटर साईकिल देखी तो वह घर के आंगन में नहीं दिखी मैने आस-पास तलाश किया कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटर साईकिल को चोरी करके ले गया
गुना सिटी
