This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

मिला नोटो का पहाड़: घर में छुपा रखे थे रुपये, 109 करोड़ अवैध निकासी मामले में SIT ने रांची में दी दबिश

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

झारखंड के ऊर्जा विकास निगम 109 करोड़ रुपये अवैध निकासी मामले में SIT की टीम ने रांची में दबिश दी. डोरंडा थाना क्षेत्र के नया बस्ती कडरू के रहने वाले एक व्यक्ति के घर से 60 लाख रुपये नगदी बरामद किया है. नया बस्ती में रहने वाले रामलखन यादव के घर नोटों का पहाड़ देख टीम चकित रह गई. नोटों को गिनने के लिए मशीन लगाना पड़ा. इस मामले में SIT अब तक 7 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं 17 लाख के गहने समेत 1.84 करोड़ नकद जप्त कर 350 बैंक खातों में 47.20 करोड़ रुपये फ्रिज किया हैं.
झारखंड सरकार के ऊर्जा विकास निगम के 109 करोड रुपये की अवैध निकासी मामले में झारखंड एटीएस और सीआईडी की संयुक्त टीम के द्वारा जांच की जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने शुक्रवार को रांची में छापेमारी की थी. इसी दौरान राम लखन यादव के पास से 60 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
SIT ने पूर्व में गिरफ्तार लोकेश्वर साहू की निशानदेही पर विभिन्न बैंक खातों में जमा 76 लाख रुपये भी फ्रीज किए हैं. उसके द्वारा अपराध में प्रतिनियुक्त मोबाइल और सिम को बरामद किए गए. SIT टीम इनकी जांच कर रही है. इस मामले में दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
बता दें कि झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के खाते से लगभग 109 करोड रुपये का अवैध रूप निकास कर गबन कर लिया गया है, जिसे लेकर झारखंड एटीएस और सीआईडी की टीम संयुक्त टीम जांच कर रही है. इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें जीटीडीसी के तत्कालीन लेखपाल सह कैशियर गिरिजा प्रसाद सिंह, केनरा बैंक हटिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार, लोकेश्वर साहू और रुद्र सिंह जिन्हें साजिशकर्ता बताया गया है.
इसके साथ ही रांची के बिरसा चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक लोलस लकड़ा और इलाहाबाद बैंक के अमर कुमार शामिल हैं. इन लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. अब तक एसआईटी टीम ने लगभग 350 बैंक खातों में जमा 47.20 करोड़ रूपयों को फ्रिज कराया है. जबकि इस केस में 1.84 करोड़ नकद बरामद किया है. लगभग 17 लाख रुपये के गाहने भी बरामद किए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार SIT की टीम को जांच में यह भी पता चला है कि झारखंड सरकार के ऊर्जा विकास निगम के 109 करोड रुपये की अवैध निकासी मामले का मुख्य मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला है. इस मास्टरमाइंड ने अपने सहयोगियों और बैंक कर्मियों और कुछ सरकारी कर्मियों की मदद से इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है. झारखंड सरकार के ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के 109 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के लिए 1000 से ज्यादा बैंक खातों का इस्तेमाल किया है. फिलहाल इस पूरे मामले के खुलासे के बाद झारखंड एटीएस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
-----------------------
अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को बताया झूठा, बोले- केजरीवाल ने स्कूलों, मंदिरों और गुरुद्वारों तक को नहीं छोड़ा
गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र जारी किया है। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल को झूठा ठहराते हुए कहा कि ‘केजरीवाल जैसा झूठा इंसान मैंने आज तक नहीं देखा। अभी उन्हें कुंभ में डुबकी लगानी चाहिए, इससे उनके पाप धुल जाएंगे।’ इसके साथ शाह ने AAP सरकार पर कई आरोप लगाए है। इसके पहले 7 जनवरी को भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया गया था, जिसे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘विकसित दिल्ली की नींव’ बताया था। वहीं दूसरा संकल्प पत्र 21 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा जारी किया था।
शाह ने AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों, मंदिरों और गुरुद्वारों तक को नहीं छोड़ा। उन्होंने इससे जुड़े ठेके देकर हजारों करोड़ का घोटाला किया। शाह ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल हर चुनाव में झूठे वादे करते हैं, जबकि भाजपा केवल वास्तविक वादों पर काम करती है।
अमित शाह ने कहा कि हम चुनाव को बहुत गंभीरता से लेते हैं। बीजेपी कोरे वादे नहीं करती है। एक लाख आठ हजार लोगों ने अपना सुझाव दिया। 62 प्रकार के समूहों की बैठक की गई। ये सुझाव, दिल्ली का बजट और दिल्ली की जरूरतों को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र बनाया गया है।
अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर वादों को पूरा न करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि सरकारी बंगला और गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन 10 साल से बंगले में रहकर 51 करोड़ खर्च कर दिए। मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर जनता को ठगा, क्योंकि न वहां ऑपरेशन हो सकते हैं और न विशेषज्ञ डॉक्टर हैं।
शाह ने AAP के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जेल जाने के बाद बेल को क्लीन चिट बताया जा रहा है, जबकि केस अभी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराब नीति, राशन वितरण, बस, सीसीटीवी और जल निगम में हजारों करोड़ के घोटाले हुए। मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर 65 हजार फर्जी मेडिकल टेस्ट किए गए और विज्ञापन में इतना पैसा खर्च हुआ कि सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा।
शाह ने भाजपा की कार्य संस्कृति को AAP से बेहतर बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर हजारों करोड़ खर्च किए। उजाला योजना, जन धन खाते और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने पर AAP की कोई भी योजना बंद नहीं होगी और झूठा प्रचार बंद करने की अपील की।
-----------------------------
FIITJEE के मालिक समेत 12 पर केस दर्ज, बिना किसी सूचना के बंद हुए कई सेंटर
नई दिल्ली। देशभर में फिटजी के 73 केंद्र अचानक बंद होने से पेरेंट्स और स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर्स भी परेशान हैं। टीचर्स को पिछले एक साल में सिर्फ 4 महीने की सैलरी ही मिल पाई है। कई शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। फिटजी के मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दिल्ली-नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं इस केस में फिटजी के मालिक डीके गोयल, चीफ फाइनेंस ऑफिसर (सीएफओ) राजीव बब्बर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों को नामजद किया गया है।
नोएडा पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रामबदन सिंह ने कहा कि इन सभी के खिलाफ आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिटजी ने शिक्षकों को कई महीनों से वेतन नहीं दिया है। इस वजह से उन्होंने इस्तीफ दे दिया है। इसके दो सेंटर के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लाखों रुपए की फीस का भुगतान करने वाले कई छात्र और उनके पेरेन्ट्स परेशानी में पड़ गए हैं।
लक्ष्मी नगर सेंटर के एक छात्र की मां ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के लिए 5.4 लाख रुपए की फीस का भुगतान किया था। उनका लड़का पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित फिटजी केंद्र में इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सेंटर बिना किसी जानकारी दिए करीब एक सप्ताह से बंद है। फिटजी के सेक्टर 62 सेंटर के खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, गाजियाबाद के राज नगर इलाके में भी फिटजी सेंटर के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें, डीके गोयल फिटजी के मालिक हैं। वो खुद आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने फिटजी की शुरुआत 1992 में दिल्ली से की। आज पूरे देश में फिटजी 70 से ज्यादा सेंटर हैं। दिल्ली, नोएडा, पटना, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई समेत कई शहरों में इसके सेंटर हैं, जहां हाल के दिनों में इसके कुछ सेंटर बंद हो चुके हैं।