This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सांघी मोटर्स के बड़े वर्कशॉप में भीषण आग, 11 लग्जरी कारें जलकर राख

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

इंदौर। इंदौर के सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में सोमवार देर रात को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि मंगलवार को सुबह तक आग बुझाने का काम जारी था। दमकल की चार गाड़ियां मंगलवार को सुबह से ही मौके पर है। कई टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि सर्विसिंग के लिए आई गई 11 कारें जल गईं।
इंदौर के पलासिया पर सांघी मोटर्स का वर्कशॉप है, यहां बड़ी संख्या में कारें रखी होती हैं। सोमवार को अचानक वर्कशाप के एक हिस्से में आग लग गई। इसके बाद एक के बाद एक सर्विसिंग पर आई एक दर्जन से ज्यादा कारों को नुकसान पहुंचा है। सोमवार को लगी आग को काबू पाने के लिए मंगलवार सुबह तक दमकल लगी हुई थीं।
फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे ने बताया कि सोमवार देर रात को यह आग लगी। रात 1 बजे के आसपास कंट्रोल रूम को खबर मिली कि सांघी मोटर्स के वर्कशाप में से धुआं निकल रहा है। कई कारें और कबाड़ा का समान भी रखा हुआ था, जिसमें आग की लपटें फैल रही हैं।
फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जब तक वर्कशाप में आइल और पेट्रोल होने के चलते आग और भड़क गई। रात को ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गई। लेकिन, आग और बढ़ गई थी। इसके बाद आसपास से भी और फायर ब्रिगेड बुलाई गई। मंगलवार सुबह भी वर्कशॉप में से धुआं निकल रहा है, इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी तैनात हैं।
--------------------------
खाकी की गुंडागर्दी: युवक को चोर समझकर पीटा, हाथ हुआ फैक्चर, सेन समाज के लोगों ने SP कार्यालय में दिया धरना
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से खाकी वर्दी की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां पुलिस ने एक युवक को चोर समझकर बेदम पीट दिया। जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। ऐसे में आक्रोशित लोग एसपी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की।
दरअसल, यह घटना जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र की है। जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। वह पिछले तीन दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पिटाई को लेकर सेन समाज में आक्रोश है। मंगलवार को जिले भर से सेन समाज के लोग राजगढ़ में एकत्रित हुए और एसपी कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए।
सेन समाज का कहना है कि जीरापुर पुलिस ने निर्दोष को थाने लाकर जबरन पिटाई की और 50 हजार मांग की। समाज के लोगों ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है और जो असली चोर है उसे जल्द पकड़ा जाए। इस मामले में एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी के समझाश के बाद समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।
--------------------------------
दो ट्रेनों में घूमती रही महिला की कटी लाश: पहले इंदौर में मिला आधा हिस्सा, अब ऋषिकेश में मिले कटे हाथ-पैर
इंदौर। मध्य प्रदेश से उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची ट्रेन में उस समय हड़कंप मचा गया। जब एक प्लास्टिक के बोरे में महिला के कटे हुए हाथ और पैर मिले। ट्रेन सफाई के दौरान कर्मचारियों की नजर बोरी पर पड़ी तो नजारा देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। बोरे के अंदर से महिला के कटे हाथ और पैर मिले। रेलवे यार्ड के वाशिंग लाइन में सफाई कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी।
बताया जा रहा है कि महिला के शरीर का अन्य हिस्सा इंदौर की एक पैसेंजर ट्रेन में मिला है। महिला की हत्या के आरोप में इंदौर रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। इंदौर रेलवे पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की उम्र 25 वर्ष के करीब है। मृतिका के हाथ पर मीरा बेन और गोपाल भाई लिखा हुआ है।
जीआरपी देहरादून के प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि स्टेशन में उज्जैनी एक्सप्रेस रविवार शाम सात बजे पहुंचती है। सोमवार करीब 12 बजे जब ट्रेन की धुलाई की जा रही थी तो कर्मियों को स्लीपर के दो कोचों के बीच टॉयलेट के बगल में एक काली पॅालीथीन दिखी जिससे गंध आ रही थी। जिसकी सूचना कर्मियों ने रेलवे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पॉलीथीन खोलकर देखा तो उसमें कटे हुए हाथ व पैर थे।
हाथों के नाखूनों पर नेल पॉलिश व कलाई में चूड़ियां थी। जिससे स्पष्ट हो रहा था कि बॉडी पार्ट महिला के ही हैं। एसएचओ राणा ने बताया कि ट्रेन इंदौर से आगे लक्ष्मीबाई नगर मध्यप्रदेश से शुरु होती है। इसलिए उन्होंने इंदौर के जीआरपी एसएचओ संजय शुक्ला से इस संबंध में बात की। संजय शुक्ला ने उन्हें बताया कि बीते 9 जून को इंदौर में एक अन्य ट्रेन में सीट के नीचे से महिला का शव मिला है। जिसमें हाथ व पांव कटे हुए हैं। उस महिला की उम्र भी करीब 25 वर्ष है।
इस संबंध में इंदौर रेलवे थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। एसएचाओ जीआरपी देहरादून राणा ने बताया कि अंगों की फॉरेंसिक जांच के लिए टीम बुलाई गई थी। अंगों का डीएनए लिया जाएगा। अंगों को एम्स मोर्चरी भेज दिया गया है। मामले में इंदौर सीआरपीएफ के संपर्क में हैं और पूरा सहयोग किया जा रहा है।