गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कौमी खिदमतगार सोसाइटी गुना के द्वारा सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष इमरान पठान के निवास पर साल 2024 में हज पर जाने वाले गुना जिले के हाजी साहिबानो का इस्तकबाल किया जाकर उनकी ट्रेनिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया।
प्रोग्राम मे आमंत्रित ट्रेनर हाजी फिरोज ने बड़े ही आसान तरीके से प्रैक्टिकली ऐहराम बांधना व काबे के मॉडल के जरिए किए जाने वाले अरकानों को भी बताया। सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान पठान ने हाजी साहिबानो व आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए सोसाइटी के सभी लोगों के लिए दुआ मांगे की सोसाइटी समाज हित और भलाई के कामों को अंजाम देती रहे।
सोसाइटी के जिला अध्यक्ष हाजी इकबाल खान ने सभी उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा किया व अपनी ओर से हज के दौरान पढ़ी जाने वाली मसनून दुआएं व किए जाने वाले अरकानों का एक-एक सेट हाजी साहिबानो को दिया गया। हज यात्रियों को हार पहनाकर वह गले मिलकर इस्तकबाल किया प्रोग्राम में सोसाइटी के सभी मेहमान उपस्थित रहे, ट्रेनिंग मे मुल्क की तरक्की, अमन शांति एवं भाईचारे के लिए दुआ की गई ।